Maharashtra: ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच आज से लागू होगा नाइट कर्फ्यू, राज्य सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है| ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने सख्त पाबंदियाँ लागू कर दी गई है, जो आज से ही लागू हो जाएगी| आज रात से 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा| राज्य के किसी भी हिस्सों में एक जगह पर 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे| इनडोर शादियों में 100 लोगों और आउटडोर शादियों में 250 से ज्यादा लोगों इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी| सरकार की तरफ से सख्त तौर पर कहा गया है कि कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर 500 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा| इसके साथ कार्यक्रम में नियम तोड़ने पर आयोजकों को 50,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है|