Kerala: कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट से नहीं हटेगी पीएम मोदी की तस्वीर, केरल हाई कोर्ट ने दिया फैसला

केरल हाई कोर्ट (Kerala High Court) ने कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तस्वीर को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दिया है| इसके साथ कोर्ट ने याचिकाकर्ता के खिलाफ कोर्ट का समय बर्बाद करने के लिए एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है और याचिकाकर्ता को अगले 6 सप्ताह के भीतर जुर्माने की राशि जमा करने को कहा गया है| यदि राशि जमा नहीं की जाती है तो केरल राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण याचिकाकर्ता की संपत्ति से इस राशि का अधिग्रहण कर सकता है| पिछली सुनवाई में जस्टिस पी कुन्हीकृष्णन ने याचिकाकर्ता से कहा था कि अगर देश के विश्वविद्यालय का नाम किसी पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर रखा जा सकता है तो वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की फोटो होने में कोई हर्ज नहीं है|